देहरादून के चमन विहार इलाके में मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर पर छापा मारा। यह कार्रवाई सुबह चार बजे से शुरू हुई, जिसमें ईडी के साथ सीआईएसएफ की टीम भी शामिल थी। बताया जा रहा है कि करीब 18 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची टीम ने छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये मूल्य की जमीनों से जुड़े दस्तावेज और कुछ नकदी बरामद की है।
राजीव जैन, जो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं, पर कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) से जुड़े मामलों में संलिप्त होने का संदेह है। ईडी की इस कार्रवाई को बड़े पैमाने पर संपत्ति और वित्तीय अनियमितताओं की जांच से जोड़ा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी के बाद राजीव जैन के खिलाफ करोड़ों के धन शोधन का मामला दर्ज हो सकता है।
ईडी की इस कार्रवाई से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। राजीव जैन का नाम उत्तराखंड के राजनीतिक और रियल एस्टेट जगत में काफी प्रभावशाली माना जाता है।
यह भी पढें- देहरादून में हेल्थ चेकअप कैंप: विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे जांच, मुफ्त दवाइयों का वितरण