Demo

देहरादून के क्लेमेनटाउन इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक फौजी के घर पर चोरों ने उस समय धावा बोला, जब पूरा परिवार कैंटीन सामान लेने गया हुआ था। घटना के दौरान घर से नकदी, सोने-चांदी के गहने, लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रामगढ़ दूधा देवी निवासी बीर बहादुर थापा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे परिवार सहित कैंटीन गए थे। जब वे शाम करीब 3:30 बजे वापस लौटे, तो उन्होंने पाया कि घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर घर से लाखों रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो चुके थे।

यह भी पढें- देहरादून-मसूरी रोड पर बोलेरो दुर्घटना, अनियंत्रित बोलेरो ने डिवाइडर को मारी टक्कर, पांच लोग हुए घायल, एक गंभीर

थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोरी में शामिल आरोपी कबाड़ी थे, जो कंधे पर थैला लेकर घूम रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध कबाड़ी दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक महिला भी शामिल बताई जा रही है। पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है।

Share.
Leave A Reply