कार्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में पेड़ों की अवैध कटाई और निर्माण के मामले में भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार में वन मंत्री रहे हरक सिंह रावत की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अक्टूबर 2023 में मुकदमा दर्ज किया, जिसके बाद दिसंबर 2023 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी जांच में एंट्री की।इससे पहले, 14 अगस्त 2023 को CBI ने हरक सिंह रावत को अपने देहरादून स्थित इंदिरा नगर कार्यालय में तलब कर पूछताछ की थी।
अब ED ने भी हरक सिंह रावत को नोटिस जारी कर उन्हें सोमवार को पेश होने का आदेश दिया है। ईडी फरवरी 2024 में हरक सिंह रावत समेत उनके करीबियों और कई वन अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है। इस पूरे प्रकरण से हरक सिंह रावत की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।
यह भी पढें- बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा: ओडिशा के 15 तीर्थयात्रियों से भरी टेम्पो ट्रैवलर में लगी आग, मची अफरातफरी