हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पूर्व फौजी ने नशे की हालत में अपनी ही पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने पहले दरांती से पत्नी पर वार किया, फिर उसे बचाने आए बेटे की उंगली काट डाली। इतना ही नहीं, गैस सिलेंडर खोलकर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश भी की। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
रात के अंधेरे में टूटा कहर
मामला हल्द्वानी के नवाड़ सैलानी फतेहपुर मुखानी इलाके का है, जहां पूर्व फौजी अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, 23 फरवरी की रात वह घर की सफाई कर रही थी। इसी दौरान उसका पति नशे की हालत में घर लौटा और बिना किसी चेतावनी के हाथ में दरांती लेकर पत्नी पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से पत्नी घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी।
बेटे को भी बनाया शिकार
मां को लहूलुहान देखकर बेटा तुरंत बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन आरोपी ने बेटे पर भी ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस हमले में उसकी एक उंगली कट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पूरे परिवार को जलाने की साजिश
इतना सब करने के बाद भी आरोपी का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने गैस सिलेंडर खोल दिया और पूरे परिवार को आग के हवाले करने की कोशिश की। लेकिन पत्नी और बच्चे किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले। हंगामा सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिसका फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया।
जमीन के विवाद में उठाया खौफनाक कदम
पत्नी का कहना है कि पति शराब का आदी है और अक्सर घरेलू विवाद करता रहता था। हाल ही में वह पत्नी के नाम दर्ज प्लॉट को अपने नाम करने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन पत्नी इसके लिए तैयार नहीं थी। इसी वजह से उसने इस खतरनाक वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कसा शिकंजा
मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है।
न्याय की उम्मीद में पीड़ित परिवार
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है और न्याय की गुहार लगा रहा है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।