हल्द्वानी मार्ग पर बेनी नदी किनारे बुधवार दोपहर एक युवक ने रेलवे पुल के नीचे लघुशंका के लिए जाते समय एक बोरे से बदबू आती पाई। पुलिस को सूचना देने पर बोरे में एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सहायक पुलिस अधीक्षक निहारिका तोमर, एसपी सिटी मनोज कात्याल, और एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली।महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है और उसके कपड़ों के आधार पर उसे अच्छे परिवार की माना जा रहा है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए और महिला की पहचान के लिए प्रयासरत है।डाग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर सबूत इकट्ठे किए। प्रारंभिक जांच से पता चला कि शव को मंगलवार रात को ही वहां रखा गया है, क्योंकि मंगलवार को इस स्थान पर कोई भी बदबू या बोरा नहीं था।
यह भी पढें- उत्तराखंड:टिहरी में 10 वाहन बहे, चार लोग हुए लापता और 6 की मौत, सीएम धामी पहुुंचेगे हाल जानने
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि बोरा नदी में बहकर आया या किसी ने पुल से नीचे फेंका।घटना की गंभीरता को देखते हुए एसओजी टीम भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी। टीम ने इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भी साक्ष्य जुटाने की कोशिश की। मामले की जांच चल रही है और महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है।