Demo

हल्द्वानी में फिल्म देखकर देर रात घर लौट रही दो युवतियों को कार सवार अराजक तत्वों ने करीब एक घंटे तक परेशान किया। इन युवकों ने अपनी गाड़ियों को बार-बार स्कूटी के आगे लगाकर उनका रास्ता रोका। युवतियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर किया। पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी गाड़ियों को सीज कर दिया। इनमें से एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है।बुधवार को वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवतियां हाईवे पर स्कूटी से जा रही हैं, जबकि एक कार उनके आगे और दूसरी उनके पीछे चल रही है। कार में सवार युवक खिड़कियों से बाहर निकलकर अश्लील इशारे कर रहे थे और स्कूटी को रोकने की कोशिश कर रहे थे। वीडियो में एक युवक का सड़क पर गिरने से बाल-बाल बचने का दृश्य भी दिखता है। पीड़ित युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बहन के साथ रात करीब 10:30 बजे सेक्रेट हार्ट स्कूल से मुखानी की ओर जा रही थी, तभी दो कारों में सवार युवकों ने उनका पीछा किया और कई बार उनके आगे वाहन को लगाकर रास्ता रोका। इस दौरान उनसे छेड़छाड़ की गई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में नरेंद्र बिष्ट, रोहित तिवारी, पंकज रावत, और अमन कपूर शामिल हैं। यह घटना मंगलवार देर रात की है, जिसमें युवतियों ने तत्काल 112 पर कॉल नहीं किया था। लेकिन वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से साफ है कि हल्द्वानी शहर में अराजक तत्वों का आतंक बढ़ता जा रहा है, और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले पांच दिनों में इस तरह के तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिससे पता चलता है कि अपराधियों के मन में पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है।

हालांकि पुलिस ने सभी मामलों में तुरंत कार्रवाई की है, लेकिन शहर में पुलिस की कमी के कारण गश्त का अभाव नजर आ रहा है। मुखानी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवती के साथ भी छेड़छाड़ की घटना हुई थी, जबकि कोतवाली के पास एक युवक ने अश्लील हरकत की थी। अब मंगलवार रात की इस घटना ने शहर में सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं दिखाई दे रहा है।

यह भी पढें- देहरादून में महिलाओं की सुरक्षा पर संकट: बल्लूपुर में बाइक सवार युवकों ने युवती को किया परेशान

Share.
Leave A Reply