Demo

हल्द्वानी में शनिवार रात एक फौजी और उसके तीन दोस्तों ने शराब के नशे में शहर और ज्योलिकोट इलाके में जमकर बवाल किया। नई थार गाड़ी में घूमते हुए उन्होंने पहले कालाढूंगी चौराहे पर उत्पात मचाया। यहां इन्होंने एक ऑटो चालक और बाइक सवार युवक से मारपीट की। जब पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ने पहुंचे, तो आरोपियों ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने फौजी समेत दो आरोपियों को काठगोदाम और ज्योलिकोट से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य की तलाश अभी जारी है।

चौराहे पर किया हंगामा और मारपीट

रात करीब 11:45 बजे, कालाढूंगी चौराहे पर पहुंचकर आरोपियों ने पहले अर्धनग्न होकर नाच-गाना किया, जिससे वहां यातायात जाम लग गया। इसके बाद इन लोगों ने एक ऑटो चालक से झगड़ा कर उसकी पिटाई की। इस दौरान एक बाइक सवार युवक को थप्पड़ मारकर गिरा दिया। पुलिस कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर टीम भेजी। लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी थार गाड़ी लेकर भाग निकले। इस दौरान पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। गाड़ी का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई, लेकिन कुछ देर तक उनका कोई सुराग नहीं मिला।

ज्योलिकोट में भी मारपीट और तोड़फोड़

भागते हुए आरोपियों की गाड़ी ज्योलिकोट पहुंची, जहां उन्होंने एक रेस्टोरेंट में घुसकर संचालक से झगड़ा और मारपीट की। इस झगड़े में गाड़ी के शीशे टूट गए और थार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार फौजी और उसका एक साथी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए।

गिरफ्तारी और जांच जारी

फरार आरोपियों में से दो को गाड़ी के साथ काठगोदाम पुलिस चौकी पर पकड़ लिया गया, जबकि फौजी को तल्लीताल पुलिस ने रविवार को ज्योलिकोट से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने थार गाड़ी को सीज कर दिया है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है और मामले में आगे की जांच चल रही है।

यह भी पढें- दून पुलिस को धनतेरस और दिवाली के मौके पर मिली बड़ी सफलता , पुलिस ने मिलावटी मावा सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Share.
Leave A Reply