उत्तराखंड में निकाय चुनाव की सरगर्मियों के बीच राजनीतिक दलों में खलबली मची हुई है। हल्द्वानी नगर निगम सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के करीबी सौरभ भट्ट ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया।
सौरभ भट्ट को बीजेपी की सदस्यता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सांसद अजय भट्ट और मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने कुमाऊं संभाग कार्यालय में दिलाई।
सांसद अजय भट्ट का दावा: “ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी बीजेपी”
बीजेपी में शामिल होने के इस मौके पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी जीत दर्ज कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी।
“घर वापसी की है”: सौरभ भट्ट
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सौरभ भट्ट ने कहा कि उन्होंने अपनी “घर वापसी” की है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में रहते हुए वे असहज महसूस कर रहे थे। अब वे बीजेपी के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट को मजबूती से चुनाव लड़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सौरभ ने बीजेपी को देश की सबसे बड़ी पार्टी बताते हुए कहा कि अगर हल्द्वानी का मेयर बीजेपी से बनता है, तो शहर का विकास तेज गति से होगा।
23 जनवरी को होंगे निकाय चुनाव
गौरतलब है कि उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव 23 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे। 25 जनवरी को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस राजनीतिक फेरबदल ने हल्द्वानी नगर निगम चुनाव को और भी रोचक बना दिया है।
यह भी पढें- उत्तराखंड में 12 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है, धामी सरकार ने आदेश जारी किए हैं।