Demo

हल्द्वानी। मुखानी चौराहे के पास शनिवार सुबह एक गंभीर हादसा हुआ, जब गोवंशीय पशुओं से लदी एक पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार, बाइक सवार को शक था कि पिकअप में गोवंशीय पशुओं की तस्करी हो रही है। इस शक के चलते उसने पिकअप का पीछा किया और उसे रोकने की कोशिश की। इसी दौरान पिकअप चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक वाहन के पिछले टायरों के पास फंस गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। पिकअप वाहन को कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस और परिवहन विभाग की टीमें मिलकर पिकअप चालक की पहचान करने में जुटी हैं। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढें- Earthquake in Uttarakhand: पिथौरागढ़ में भूकंप से धरती हिली, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8 दर्ज

Share.
Leave A Reply