तीन लोगों पर बंधक बनाकर मारपीट करने और जान से मारने के इरादे से हल्द्वानी के ऊंचापुल निवासी युवक ने हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

हल्द्वानी के ऊंचापुल निवासी युवक ने तीन लोगों पर बंधक बनाकर मारपीट करने और जान से मारने के इरादे से हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि युवकों ने किसी युवती से फोन पर बातचीत करने की वजह से मारपीट की। घटना 12 मई की बताई जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक महेश सिंह डीनिया ने बताया कि राहुल रावत, सुशील कनवाल और शुभम भंडारी ने 12 मई की शाम उसे फोन करके हनुमान मंदिर के पास बुलाया।

यह भी पढ़ें:Uttarakhand News: पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर हुई चोरी, 16 दिन बाद मुकदमा किया गया दर्ज; खाकी पर उठ रहे है सवाल

वहां पहुंचने के बाद रात्रि करीब सात बजे तीनों ने अपने मित्र के साथ मिलकर किसी लड़की का नाम बताया और कहा वह उसे फोन और व्हाट्सएप पर बात क्यों करता है।आरोप है कि तीनों युवकों ने बंधक बनाकर पीटा और जान से मारने के इरादे से हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और युवक को बचाया। एसओ मुखानी पंकज जोशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Share.
Leave A Reply