रामनगर: पर्यटकों के लिए खुशखबरी है कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में जल्द ही एक नया जंगल सफारी जोन जोड़ा जा रहा है। रामनगर वन विभाग, तराई पश्चिमी क्षेत्र में बेलपड़ाव रेंज के अंतर्गत इस नए जोन की शुरुआत करने की तैयारी में है, जिससे पर्यटक जैव विविधता और वन्यजीवों का आनंद और नजदीक से ले सकेंगे। इस जोन का नाम “चांदनी ईको टूरिज्म जोन” रखा गया है और उम्मीद है कि दिसंबर से इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।कॉर्बेट नेशनल पार्क हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है, जहां वे बाघ, हाथी, भालू, गुलदार और विभिन्न पक्षियों के साथ-साथ जैव विविधता का आनंद लेते हैं। नैनीताल जिले के रामनगर में कॉर्बेट के बिजरानी, ढेला, गर्जिया, झिरना, पाखरो, दुर्गा देवी और सोना नदी जैसे मुख्य जोन पर्यटकों के बीच पहले से ही लोकप्रिय हैं। इसके अतिरिक्त, कॉर्बेट के बाहरी इलाके में रामनगर वन प्रभाग के सितावनी, भण्डारपानी, फाटो और हाथीडंगर जैसे जोन भी जंगल सफारी का अवसर प्रदान करते हैं। अब इस क्षेत्र में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को संभालने के लिए और दबाव कम करने के लिए तराई पश्चिमी वन प्रभाग ने एक और जोन खोलने का प्रस्ताव रखा है। इस नए चांदनी ईको टूरिज्म जोन में 35 किलोमीटर का सफारी ट्रैक होगा, जहाँ पर्यटक जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव ले सकेंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 1.5 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है, जिसमें पहले वर्ष के लिए 80 लाख और दूसरे वर्ष के लिए 70 लाख रुपये का बजट शामिल है। तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश आर्या ने बताया कि अनुमति मिलते ही इस क्षेत्र में 30 से 50 जीपों को सुबह और शाम की पाली में पर्यटकों के सफारी के लिए रवाना किया जाएगा। यह नया जोन, जंगल की खूबसूरती, जैव विविधता और वन्यजीवों की निकटता का अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगा। वहीं, नेचर गाइड रमेश सुयाल का कहना है कि इस जोन के खुलने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और यह क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा।
यह भी पढें- हरिद्वार में सनसनीखेज वारदात: शराब के ठेके के पास मिला अधजला शव, पुलिस जांच में जुटी