उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में छत्तीसगढ़ के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी ने आत्महत्या कर ली। दीपा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके पीजी में पाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। परिजन शव को लेकर छत्तीसगढ़ रवाना हो गए हैं।
नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी दीपा
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से ताल्लुक रखने वाली दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी देहरादून के राजपुर रोड स्थित साईं इंस्टीट्यूट में नर्सिंग के फिजियोथेरेपी कोर्स में तीसरे वर्ष की छात्रा थी। दीपा हाल ही में अपने गृह नगर से लौटी थी और कुछ दिन पहले ही एक नए पीजी में शिफ्ट हुई थी।
26 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी लाश
26 जनवरी की रात दीपा का शव उनके पीजी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। इस घटना से कॉलेज और पीजी में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
परिजनों ने शव लिया सुपुर्द
घटना की जानकारी मिलते ही दीपा के परिजन दंतेवाड़ा से देहरादून के लिए रवाना हुए। 27 जनवरी को डालनवाला थाना पुलिस की देखरेख में पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की गई। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिवार में गहरा शोक, मां महिला आयोग की सदस्य
दीपा मंडावी की मां ओजस्वी भीमा मंडावी छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य हैं। बेटी की मौत से पूरा परिवार शोक में है।
नक्सलियों ने की थी विधायक भीमा मंडावी की हत्या
पूर्व विधायक भीमा मंडावी की 9 अप्रैल 2019 को नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। वह लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दंतेवाड़ा के कुआंकोंडा इलाके में नक्सलियों के घातक हमले में मारे गए थे। इस हमले में उनके साथ 5 जवान भी शहीद हुए थे।
बड़ी बहन ने भी की थी आत्महत्या
यह पहला मामला नहीं है जब भीमा मंडावी के परिवार को इस तरह की त्रासदी झेलनी पड़ी हो। साल 2013 में उनकी सबसे बड़ी बेटी ने रायपुर में आत्महत्या कर ली थी। अब उनकी दूसरी बेटी दीपा ने भी ऐसा ही कदम उठाया। दीपा से छोटे एक भाई और एक बहन हैं।
परिवार पर दुखों का पहाड़
पूर्व विधायक भीमा मंडावी की पहली पत्नी के चार बच्चे थे, जिनमें दो बेटे और दो बेटियां शामिल थीं। पहली पत्नी की मृत्यु के बाद भीमा मंडावी ने दूसरी शादी की थी। उनकी दूसरी पत्नी से एक बेटी है। परिवार पर लगातार दुखों का पहाड़ टूट रहा है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश जारी है।