उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया गया की Congress के Former President Pritam Singh द्वारा State in-charge Devendra Yadav पर खडे किये गए बड़े सवाल। कहा गया की माना Assembly elections में हमें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की प्रभारी प्रदेश से गायब हो जाए।
साथ ही Pritam Singh द्वारा साफ कहा गया की Haridwar Panchayat elections में जिस तरह की स्थिति Congress की हुई हम लड़ते हुए भी दिखाई नहीं दिए और प्रदेश प्रभारी सीन से ही गायब हैं। जिस वक्त प्रभारी क़ो प्रदेश में होना चाहिए था लेकिन वो तो नदारद हैं।
वही, Pritam Singh द्वारा साफ कहा गया की Pritam Singh से नाराजगी हैं तो कोई बात नहीं लेकिन प्रभारी क़ो आना तो चाहिए गायब होने से कोई काम नहीं चलेगा।