उत्तराखंड से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि 58 % अभ्यर्थियों ने नहीं दी वन दारोगा भर्ती परीक्षा.
साथ ही वही जानकरी के अनुसार Nodal Officer Exam एवं ADM Administration Shiv Charan Dwivedi ने बताया कि जिले में 10,480 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 4,450 परीक्षार्थी उपस्थित व 6030 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बताया सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की Uttarakhand Public Service Commission ने रविवार को Forest Guard Recruitment Exam का आयोजन किया। जिले में 27 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इसमें पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 58 % अनुपस्थित रहे।
साथ ही वही, Nodal Officer Exam एवं ADM Administration Shiv Charan Dwivedi ने बताया कि जिले में 10,480 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 4,450 परीक्षार्थी उपस्थित व 6,030 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।