उत्तराखंड के खानपुर से पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनके नाम से जुड़े कई बड़े घटनाक्रम सामने आए हैं, जिनमें उमेश कुमार कैंप ऑफिस में फायरिंग की घटना, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत और अब स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं शामिल हैं।
अचानक बिगड़ी तबीयत, जिला अस्पताल में भर्ती
शनिवार देर रात पेट में तेज दर्द और खूनी दस्त की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उनकी अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ईसीजी और ब्लड टेस्ट जैसी कई महत्वपूर्ण जांचें की गईं। डॉक्टरों की प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आया कि उन्हें कोलाइटिस और गैस्ट्रोएन्टराइटिस (जिसे आमतौर पर स्टोमक फ्लू भी कहा जाता है) की समस्या है।
मल में खून आने से डॉक्टरों की बढ़ी चिंता
डॉक्टरों ने उनकी रिपोर्ट्स की समीक्षा के बाद बताया कि उनकी स्थिति सामान्य नहीं है, क्योंकि मल में खून आने की समस्या पाई गई, जिससे संभावित जटिलताओं को लेकर चिंता बढ़ गई। इस स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर में रेफर करने का निर्णय लिया।
देहरादून में होगी विस्तृत जांच और उन्नत उपचार
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, चैंपियन की हालत स्थिर बनी हुई थी, लेकिन कुछ गंभीर लक्षणों को ध्यान में रखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें देहरादून रेफर करने की सलाह दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में उनके सेकंड ग्रेड फैटी लीवर की समस्या भी सामने आई है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ सकता है।
वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी
पूर्व विधायक चैंपियन का इलाज जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में किया जा रहा था, जहां वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही थी। इसमें पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. मनीष, ईएमएस डॉक्टर स्वाति वर्मा और डॉ. पंकज शामिल थे।
अब देहरादून में उनकी विस्तृत जांच और आवश्यक उपचार किया जाएगा, जहां विशेषज्ञों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेगी।
यह भी पढे- सीएम धामी का नीति आयोग से आग्रह: पिंडर और कोशी नदी को जोड़ा जाए, 2 लाख लोगों को मिलेगा पेयजल लाभ