देवप्रयाग के पास एक बड़ा हादसा हुआ जब एक ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 70-80 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसा मूल्या गांव के पास हुआ, जहां ट्रक चालक के नींद की झपकी लग जाने के कारण वाहन पर से उसका नियंत्रण हट गया।
ट्रक चमोली से ऋषिकेश की ओर जा रहा था, लेकिन दुर्घटना के चलते अलकनंदा नदी के किनारे गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना क्षेत्र से पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
तीन घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है।