हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भौरी डेरा शांतरशाह में बुधवार रात एक दुखद हादसा हुआ। मूसलाधार बारिश के कारण बुजुर्ग मोहब्बत के पुराने मकान की छत अचानक गिर गई, जिससे दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और परिवार के सदस्यों व घर आए मेहमानों सहित नौ लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृत बच्चों की पहचान आस मोहम्मद (10) और नगमा (8) के रूप में हुई है। घायलों में तहश्वनी (59), ताहिर (65), दानिश (19), मनतसा (14), मानो (42), सरफराज (6), फराह (12), सोफिया (12) और इमराना शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया। अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।