Demo

द्रोपदी पर्वत एवलांच (Draupadi Parvat Avalanche) घटना मामले में एक और खबर आई सामने। खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की 7 शव वायु सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से मातली लाए गए है।

बता दे की DM Abhishek Ruhela लगातार Rescue Operation की कर रहे मॉनिटरिंग। बताया जा रहा है की DM Abhishek Ruhela साथ-साथ आला अधिकारी मातली में मौजूद है। द्रोपदी पर्वत (Draupadi Parvat) के पहले बेस केम्प में 10 शवों में से आज सुबह 7 शव वायु सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से मातली लाए गए। कहा जा रहा है की बाकि बचे तीन शवो को लाने की कार्यवाही गतिमान है।

अवशेष के रूप में पहचान करता है
1.शुभम सांगरी
2.दीपिका हजारिका
3. सिद्धार्थ खंडूरी
4.टिल्लू जिरवा
5.राहुल पंवार
6.नीतीश धिया
7. रवि कुमार निर्मल
Share.
Leave A Reply