एसपी विजिलेंस रेनू लोहानी ने अपने पति पर मारपीट व हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है। इस मामले में पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने दून अस्पताल में तैनात डॉक्टर अमित शाह के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पटेल नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी ने कहा कि 17 मई को एसपी रेनू लोहनी व उनके पति के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया । आरोप है कि डॉ अमित शाह ने अपनी पत्नी रेनू लोहनी पर जानलेवा हमला कर दिया हालांकि इस दौरान उन्हें किसी भी तरह की कोई गंभीर चोट नहीं आई है ।
एसपी लोहानी की शिकायत पर पटेल नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । अब दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश की जा रही है ऐसा बताया जा रहा है कि एसपी रेनू लोहानी के बीच में अधिकारी दोनों पक्षों में समझौता करवाने में लगे हुए हैं।