देहरादून, 24 फरवरी 2025 (सू.वि.) – मुख्यमंत्री के त्यूणी दौरे के बाद जिलाधिकारी संविन बसंल ने आज फिर से त्यूणी में डेरा डाला और विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कई वर्षों से लंबित मांगों को पूरा करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि करोड़ों रुपये स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किए जाने के बावजूद आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निर्देश दिया कि आगामी माह के भ्रमण से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को सुचारु किया जाए।

महत्‍वपूर्ण घोषणाएं एवं स्‍वीकृतियां

  • चिकित्सालय के लिए नई अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे मशीन की स्वीकृति दी गई। साथ ही, मशीन के लिए यूपीएस की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
  • रेडियोलॉजिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्णय – अब माह में दो बार मसूरी से रेडियोलॉजिस्ट को त्यूणी चिकित्सालय में सेवा देने के निर्देश दिए गए।
  • महिला चिकित्सक की नियुक्ति के लिए उच्चीकरण प्रस्ताव – डीएम ने निर्देश दिए कि महिला चिकित्सक नियुक्त करने हेतु क्लास बी (उच्चीकरण) का प्रस्ताव शासन को तुरंत भेजा जाए।
  • प्रसव कक्ष का विस्तार – प्रसव कक्ष में अब दो की बजाय चार बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • स्वच्छता एवं सुविधाओं में सुधार
    • चिकित्सालय में 08 वर्षों से सफाई कर्मी की नियुक्ति नहीं थी, डीएम ने मौके पर ही नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की।
    • वार्ड आया और सफाई कर्मी रखने के निर्देश दिए गए, जिसका बजट भी मौके पर ही स्वीकृत किया गया।
    • चिकित्सालय के शौचालयों के जीर्णोद्धार हेतु एस्टीमेट तत्काल प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
  • मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश
    • 5 नई इलेक्ट्रिक केटल और 15 हीटर की स्वीकृति दी गई, जिससे ठंड के मौसम में प्रसूताओं एवं मरीजों को राहत मिल सके।
  • राज्यस्तरीय सम्मान की घोषणा – डीएम ने निर्देश दिए कि त्यूणी चिकित्सालय के चिकित्सक, एएनएम और पैरामेडिक स्टाफ को आगामी 15 अगस्त को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

डीएम ने दिए कड़े निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रस्ताव को पत्राचार में उलझाने के बजाय सीधे फाइल पर स्वीकृति ली जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि करोड़ों रुपये के बजट की व्यवस्था होने के बावजूद अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीएम के इस दौरे से त्यूणी क्षेत्र के निवासियों को बड़ी राहत मिली है। स्थानीय जनता को उम्मीद है कि इन निर्णयों से स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।

Leave A Reply