महिलाओं और जनमानस की सुविधा के लिए 1.6 करोड़ की योजना स्वीकृत

देहरादून, 12 फरवरी 2024: देहरादून शहर को महिला फ्रेंडली बनाने और जनमानस को सुगम सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सविन बंसल लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में, शहर के मुख्य बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर पिंक टॉयलेट और सामान्य टॉयलेट के निर्माण के लिए 1.60 करोड़ (160.90 लाख) की वित्तीय स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई है।

डीएम सविन बंसल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित अधिकारियों के साथ मोटरसाइकिल से भ्रमण निरीक्षण कर शहर में आवश्यक स्थलों की पहचान की थी। निरीक्षण के बाद उन्होंने महिलाओं और आमजन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सात प्रमुख स्थानों पर पिंक टॉयलेट और जनरल टॉयलेट बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।

शहर के इन सात स्थानों पर बनेगा टॉयलेट

  1. रमेश बुक डिपोपिंक टॉयलेट
  2. डिस्पेंसरी रोड पार्किंगपिंक टॉयलेट
  3. राजा रोड-2मूत्रालय
  4. गेयलॉर्ड शूज के समीपमूत्रालय
  5. राजीव गांधी कॉम्पलेक्स के समीपपिंक टॉयलेट
  6. तहसील चौक पार्किंगपुरुष एवं महिला शौचालय
  7. बल्लूपुर चौक फ्लाईओवर के नीचेपुरुष एवं महिला शौचालय

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

शासन की मंजूरी मिलने के बाद इन पिंक टॉयलेट और सामान्य टॉयलेट का निर्माण इसी माह शुरू होगा। डीएम सविन बंसल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्य को युद्धस्तर पर पूरा किया जाए ताकि जल्द से जल्द आमजन को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।

महिलाओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता: डीएम

डीएम सविन बंसल ने कहा कि शहर में महिलाओं को सुरक्षित और स्वच्छ सार्वजनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में सर्वोच्च है। यह कदम न केवल महिलाओं की सुविधा सुनिश्चित करेगा बल्कि स्वच्छता और शहर की सुंदरता में भी अहम योगदान देगा।

जनहित को समर्पित प्रशासन

डीएम सविन बंसल ने यह साबित किया है कि प्रशासनिक कार्य केवल ग्लैमर गिमिक्स तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि जमीनी स्तर पर आम जनता की समस्याओं के समाधान में भी तत्पर रहना चाहिए।


(जिला सूचना अधिकारी, देहरादून)

Share.
Leave A Reply