Demo

देहरादून में खाई में गिरे दो युवकों में से एक की मौत, दूसरा गंभीर

देहरादून के ओल्ड मसूरी मार्ग पर आज दो युवक खाई में गिर गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। खाई में पहुंचने के बाद टीम ने देखा कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल था। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल युवक की पहचान कपिल चौधरी (30) के रूप में हुई है। वह शामली जिले के सुभाष नगर बणत का रहने वाला है। मृतक युवक की पहचान विनीत चौधरी (35) के रूप में हुई है। वह भी शामली जिले का रहने वाला था।

एसडीआरएफ टीम ने मृतक युवक के शव को खाई से बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

Share.
Leave A Reply