Demo

देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया। आयोजन स्थल के पास स्थित रसोई कॉर्नर में अचानक सिलिंडर में आग लग गई, जिससे तंबू और अन्य सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे स्थिति को गंभीर होने से रोक लिया गया।

चार दिवसीय इस कार्यक्रम में देश-विदेश से आए करीब 6,000 डेलीगेट्स हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन 50 से अधिक सत्रों में विशेषज्ञों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए और आयुर्वेद चिकित्सा पर विस्तार से चर्चा की। इस आयोजन में 54 देशों के 350 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।

आयुर्वेद एक्सपो में देशभर की प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक फार्मा कंपनियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है, जहां लोग आयुर्वेद से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। यह पहली बार है जब उत्तराखंड आयुष मंत्रालय के सहयोग से विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो की मेजबानी कर रहा है।

यह भी पढें- उत्तराखंड करेगा देश की पहली योग नीति लागू, स्वास्थ्य क्षेत्र में आएगा बड़ा बदलाव: मुख्यमंत्री धामी

Share.
Leave A Reply