हरिद्वार में चीनी मांझे के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। प्रशासन की रोक के बावजूद पतंगबाज इसका इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला श्यामपुर का है, जहां एक युवक काम से लौटते समय चीनी मांझे की चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी गर्दन पर गंभीर घाव हो गए, जिनके इलाज के लिए 42 टांके लगाने पड़े।
घर लौटते वक्त युवक हुआ हादसे का शिकार
जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय सुमित, जो इब्राहिमपुर में एक स्टोन क्रशर पर जेसीबी ऑपरेटर के रूप में काम करता है, काम खत्म कर घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक चीनी मांझा उसकी गर्दन में उलझ गया, जिससे गहरे कटाव हो गए। गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात पतंगबाज के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
चीनी मांझे से वाहन को भी नुकसान
रविवार को एक अन्य घटना में देहरादून के नीरज कौशिक की कार चीनी मांझे की चपेट में आ गई। हरिद्वार के ऋषिकुल के पास उनकी कार के बोनट को मांझे ने नुकसान पहुंचाया। मांझा हटाने के प्रयास में चालक का हाथ भी कट गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई दोपहिया वाहन चालक वहां मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रशासन की चेतावनी और कार्रवाई
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि चीनी मांझे की बिक्री और उपयोग पर पहले से ही सख्त प्रतिबंध है। अगर किसी को इसे बेचते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को छापेमारी कर ऐसे मांझे जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
फिर भी नहीं रुक रहे हादसे
चीन से आयातित यह मांझा बेहद खतरनाक होता है। यह न केवल इंसानों को घायल कर रहा है, बल्कि वाहनों को भी नुकसान पहुंचा रहा है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद इसे लेकर जागरूकता और कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
यह भी पढें- देहरादून के युवक से डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 2.27 करोड़ की ठगी, साइबर पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से दबोचा