हिंदू रक्षा दल लगातार मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज कम करने की मांग कर रहा है। इसी को लेकर मंगलवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने धामावाला स्थित जामा मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध दर्ज कराने की योजना बनाई। लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक दिया, जिससे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा रास्ते में ही डिस्पेंसरी रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया। इस पर हिंदू रक्षा दल के सदस्यों ने विरोध जताया और वहीं जमीन पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया।
दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने कहा कि मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर तय मानकों से अधिक तेज आवाज में बज रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए।
प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। हालांकि, हिंदू रक्षा दल ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगे।
यह भी पढें- महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर घोषित हुई केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि