Demo

देहरादून की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नए जिलाधिकारी सविन बंसल ने बड़ा कदम उठाया है। शहर की सफाई के प्रति लापरवाही और वर्षों से चली आ रही अव्यवस्था पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने नगर निगम में एक महत्वपूर्ण फेरबदल किया है। जिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी अब उप नगर आयुक्त को सौंप दी है, जो पहले मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी के अधीन थी। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को अब केवल फॉगिंग, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने और स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों तक सीमित कर दिया गया है।यह कदम उस समय आया है जब नगर निगम के स्वास्थ्य अनुभाग में सफाई कार्य से जुड़ी कंपनियों पर मिलीभगत और लापरवाही के गंभीर आरोप लगे थे। आरोप था कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में सफाई की जिम्मेदार कंपनियां मनमानी कर रही थीं और उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। जिलाधिकारी बंसल ने इस नेक्सस को समाप्त करते हुए साफ निर्देश दिए हैं कि जो भी कंपनी सफाई कार्य में लापरवाही करेगी, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड: धामी सरकार का बड़ा ऐलान, 2 महीने में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

Share.
Leave A Reply