दिनांक 08.10.2022 को थाना हाजा पर सूचना मिली कि हाथीपांव लम्बीधार के पास दो वाहन गहरी खाई में गिर गये है। इस सूचना पर थाना हाजा से पर्याप्त पुलिस बल मय आपदा उपकरण रस्सी , टार्च ,स्ट्रेचर सहित घटनास्थल पर पहुंचे तो लम्बीधार माइन्स के पास एक वाहन ब्रीजा सं0 UK07DL1140 सड़क से करीब 100-150 फीट गहरी खाई में गिरी थी। पुलिस बल द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से गम्भीर रूप से घायल 05 व्यक्तियों को भारी बारिश व घने कोहरे के बीच बामुश्किल खाई से निकालकर 108 एम्बुलेन्स की मदद से सिविल अस्पताल मसूरी भेजा गया। जहां चिकित्सकों द्वारा एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया । तथा वहां से करीब 01 कि0मी0 आगे नाग मन्दिर की तरफ गोला रोड के पास एक वाहन होण्डा सिटि सं0 DL4CAH 3800 सड़क से करीब 150-200 फीट गहरी खाई में गिरी थी । पुलिस बल द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से गम्भीर रूप से घायल 05 व्यक्तियों को भारी बारिश व घने कोहरे के बीच बामुश्किल खाई से निकालकर 108 एम्बुलेन्स की मदद से सिविल अस्पताल मसूरी भेजा गया । इनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है ।
वाहन UK07DL1140 ब्रीजा में घायल व्यक्तियों के नाम पते
1- राहुल चौहान पुत्र देवेन्द्र सिंह चौहान नि0 रतनपुर, शिमला बाईपास दे0दून उम्र 27 वर्ष
2- नितिन सिंह पुत्र दिलीप सिंह नेगी नि0 शिमला बाईपास दे0दून उम्र 27 वर्ष
3- दिव्यांशु पुत्र केशर सिंह नेगी नि0 शिमला बाईपास दे0दून उम्र 21 वर्ष
4- आशीष मेहर पुत्र सुरेन्द्र सिंह नि0 किशन नगर चौक देहरादून उम्र 22 वर्ष
5- कुलदीप पंवार पुत्र भरत सिंह पंवार नि0 शिमला बाईपास दे0दून उम्र0 27 वर्ष (मृतक)
वाहन DL4CAH 3800 होण्डा सिटि में घायल व्यक्तियों के नाम पते
1- आदित्य कुमार पुत्र महेश कुमार नि0 सुभाष नगर देहरादून उम्र 27 वर्ष
2- राशिद पुत्र करीम शाह नि0 ISBT देहरादून उम्र 20 वर्ष
3- शान पुत्र शेख अलीमुद्दीन अंसारी नि0 ISBT देहरादून उम्र 30 वर्ष
4- विवेक पुत्र मनोज दूबे नि0 सुभाष नगर देहरादून उम्र 20 वर्ष
5- दिव्यानी पुत्री नवीन नि0 सुभाष नगर देहरादून उम्र 20 वर्ष