Demo

Dehradun से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें कि राजधानी Dehradun में पिछले कुछ दिनों से अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं पुलिस का अपराधियों में कोई डर नजर नहीं आ रहा है उसका ताजा – ताजा उदाहरण राजधानी Dehradun के raipur में सामने आया है coaching जा रही युवती को जबरदस्ती कार में बैठाने और उसके साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आ रहा है।

बताया जा रहा है कि इस मामले में शहर कोतवाली में आरोपित आरिफ निवासी कुसुम विहार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है शहर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर विद्या भूषण नेगी ने बताया है कि क्षेत्र की एक युवती रायपुर में coaching पड़ती है शनिवार दोपहर वह coaching सेंटर जा रही थी।

यह भी पढ़े – अगर आपको Hypothyroidism है तो, जरूर खाएं यह चीजें।

आपको बता दें कि इसी के चलते raipurमें आरिफ ने उसे जबरदस्ती अपनी कार में खींच लिया इसके बाद कार के दरवाजे बंद कर युवती के साथ छेड़खानी करने लगा युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी युवती की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग एकत्र हुए और उस को बचाया।

Share.
Leave A Reply