Demo

प्रदेश कांग्रेस गढ़वाल मंडल की बैठक शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित तमाम नेताओं मौजूद रहेंगे।

महामंत्री नवीन जोशी ने बताया कि बैठक में जनपद देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और उधमसिंहनगर के पूर्व सांसद सांसद प्रत्याशी, 219 विधायको पूर्व विधायको 2022 के विधानसभा प्रत्याशियों, पीसीसी सदस्य, प्रदेश पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है।

यह भी पढ़े – कम दाम में आप भी खरीद सकते है 5G स्मार्टफोन, Flipkart पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

उन्होंने बताया कि भारत जोड़ों यात्रा के सफल आयोजन और पार्टी के आगामी कार्यक्रमओं की तैयारी के लिए मंगलवार को बैठक आयोजित की जा रही है। 3 नवंबर को कुमाऊं मंडल के अधिकारियों की बैठक अल्मोड़ा में आयोजित हो चुकी है। इसी क्रम के दिन आग 5 नवंबर को प्रदेश कार्यालय देहरादून में गढ़वाल मंडल की बैठक बुलाई गई है।

Share.
Leave A Reply