रायवाला पुलिस व एस0ओ0जी0 देहात की संयुक्त टीम द्वारा रायवाला क्षेत्र से चोरी ट्रैक्टर ट्राली को सहारनपुर बार्डर से बरामद कर 02 अभियुक्त गणो को चोरी की घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक भगवानपुर थाने का है हिस्ट्रीशीटर, जिसके विरूद्ध गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के तहत भी हो चुकी है कार्यवाही। दोनों अभियुक्त पूर्व में चोरी की कई घटनाओं में जा चुके हैं जेल।
दिनांक 05.10.2022 के आवेदक संदीप नेगी द्वारा थाना रायवाला में तहरीर दी गयी कि मेरा नया ट्रैक्टर न0 – यू0के0-14-सीए-3687 स्वराज 735 नीला रंग, दो टायरों वाली ट्राली मेरी दुकान शिवांगी ट्रेडर्स छिद्दरवाला चौराहा से चोरी हो गया है। उक्त सूचना पर थाना रायवाला पर मु0अ0सं0-177 /2022 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
चोरी की घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
गठित टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए पूर्व में चोरी के अभियोग में जेल गये अभियुक्तों की अध्यतन स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही सर्विलांस के माध्यम से घटना स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्र में संदिग्ध नम्बरों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि घटना रात्रि मे करीब 10-11 बजे के बीच हुई है व अज्ञात चोरों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को मो0सा0 से रैकी कर हरिद्वार की ओर ले जाया गया है। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा मोतीचूर , हरिद्वार, मंगलौर मे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चैक किये गये किंतु कैमरों से कुछ भी पता नही चल पाया। उसकेे पश्चात मिली जानकारी के आधार पर थानाध्यक्ष रायवाला स्वयं पुलिस टीम के साथ अभियुक्त गणो की तलाश हेतु सहारनपुर, भगवानपुर, मंडावर बार्डर आदि क्षेत्रों मे सुरागरसी पतारसी हेतु रवाना हुये।
मो0सा0 बिना न0 की होने के कारण व रात्रि के अंधेरे के कारण सीसीटीवी फुटेज प्राप्त न होने से पुलिस टीम को टैक्टर ट्राली व अज्ञात अभि0गणो के संबंध मे कोई सूचना नही मिल पायी । पुलिस टीम की कडी मशक्कत व अथक प्रयासो के फलस्वरूप दिनांक 10.10.22 को पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रायवाला क्षेत्र में टैªक्टर ट्राली चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त पुलिस से बचने के लिये अंधेरे का फायदा उठाकर दरियापुर गांव की ओर से भागने का प्रयास कर रहें है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर एक संदिग्ध ट्रैक्टर ट्राली को रूकवाया गया। ट्रैक्टर ट्राली मे दो लोग सवार थे। चालक की सीट पर बैठे व्यकित ने अपना नाम ’शाकिर उर्फ गूगा पुत्र रियासत नि0 ग्राम अकबर पुर कालसो थाना भगवानपुर हरिद्वार उम्र- 25 वर्ष’ बताया व दूसरे व्यकित ने अपना नाम आकिल पुत्र आलिम नि0 ग्राम अकबर पुर कालसो थाना भगवानपुर हरिद्वार उम्र- 38 वर्ष बताया’ व पुलिस टीम द्वारा ’ट्रैक्टर ट्राली का निरीक्षण किया गया तो पाया कि उक्त टैक्टर ट्राली थाना रायवाला पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित चोरी हुई ट्रैक्टर ट्राली है जिसकी तलाश की जा रही थी ।’ दोनों व्यक्तियों से ’सख्ती से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा उक्त ट्रैक्टर ट्राली को चोरी किया जाना स्वीकार किया गया, अभियुक्तों के पास से चोरी की घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी। ट्रैक्टर ट्राली बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411/34 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1- आकिल पुत्र आलिम नि0 ग्राम अकबर पुर कालसो थाना भगवानपुर हरिद्वार उम्र- 38 वर्ष ।
2- शाकिर उर्फ गूगा पुत्र रियासत नि0 ग्राम अकबर पुर कालसो थाना भगवानपुर हरिद्वार उम्र- 25 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास :-
अभियुक्त आकिल भगवानपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है व गैंगस्टर व गुंडा अधि0 का अपराधी है । हिस्ट्रीशीट नं0 367 ए)
1- मु0अ0सं0 36/2012 धारा 392/411 भादवि थाना भगवानपुर
2- मु0अ0सं0-छप्स्स्/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी
3- मु0अ0सं0 219/2013 धारा 356/411 भादवि थाना भगवानपुर
4- मु0अ0सं0 286/2013 धारा 302/392/411 भादवि थाना रुडकी हरिद्वार
5-मु0अ0सं0 05/2014 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रुडकी हरिद्वार
6-मु0अ0सं0 183/2014 धारा 380 भादवि थाना बहेड जिला सहानपुर उ0प्र0
7-मु0अ0सं0 201/2014 धारा 398 /411 भादवि थाना बहेड जिला सहानपुर उ0प्र0
8-मु0अ0सं0 – छप्स्स्/14 धारा 411 भादवि थाना बहेट जिला सहरानपुर उ0प्र0
9-मु0अ0सं0 178/2015 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना भगवानपुर हरिद्वार
10-मु0अ0सं0 06/2016 धारा 452/354/352/307/506 भादवि थाना भगवानपुर हरिद्वार
11-मु0अ0सं0 195/2016 धारा 379/411 भादवि थाना भगवानपुर
12-मु0अ0सं0 251/2020 धारा 147/148/323/504/506 भादवि थाना भगवानपुर
13-मु0अ0सं0 45/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भगवानपुर
आपराधिक इतिहास (शाकिर)
1- मु0अ0सं0 36/2012 धारा 392/411 भादवि थाना भगवानपुर
2- मु0अ0सं0 251/20 धारा 147,148,323,504,506,188 भादवि
पूछताछ अभियुक्तगण:-
पुलिस द्वारा आभियुक्त गणो से बरामद चोरी की ट्रैक्टर ट्राली के सम्बन्ध मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो ’शाकिर द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.10.22 को दिन मे करीब 2-3 बजे मैं और आकिल रायवाला क्षेत्र छिद्दरवाला मे चोरी के उद्देश्य से आकिल की टीवीएस मोटर साइकिल से रैकी करने के लिये गये थे। इस दौरान हमने छिद्दरवाला क्षेत्र में एक नई ट्रैक्टर ट्राली को खडा देखा और उसे चोरी करने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक हमने रात्रि करीब 10-11 बजे छिद्दरवाला क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली को चोरी कर लिया। ट्रैक्टर ट्राली मैं चलाकर लाया था व आकिल अपनी टीवीएस मोटर साइकिल से आगे-आगे रैकी कर रहा था । रास्ते मे पुलिस की चौकिंग के डर से हम लोग नेपाली फार्म- रायवाला हरिद्वार- रानीपुर झाल -पतंजली टोल टैक्स-पिरानकलियर-सोहलपुर होते हुए सिकरोडा की ओर गये व हमने टैक्ट्रर ट्राली की न0 प्लेट निकालकर फेंक दी और ट्रैक्टर ट्राली को जंगल में छिपा दिया। आज हम उक्त ट्रैक्टर ट्राली को बेचने के लिये जा रहे थे तभी पुलिस ने हमें पकड लिया। आकिल द्वारा बताया गया कि मै पिछले 8-10 वर्षों से स्मैक का नशा भी करता हूं व शाकिर भी नशा करता है। हम नशे के आदी हैं व पैसै कमाने व नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिये चोरी करते हैं । अभियुक्तगण पूर्व में भी चोरी के कई अभियोगों मे जेल जा चुके हैं।
बरामदगी का विवरण-
1- ट्रैक्टर यू0के0-14-सीए-3687 मय ट्राली (कीमत- लगभग 8-10 लाख रू0)
2- मो0सा0 महरून रंग (बिना नंबर) ( चोरी की घटना मे प्रयुक्त वाहन )
पुलिस टीम (थाना रायवाला )
1- भुवन चंद्र पुजारी, थानाध्यक्ष रायवाला
2-उ0नि0 नीरज कुमार
3-उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
4-कानि0 1161 अनित कुमार
5-कानि0 787 दिनेश महर
6- कानि0 1202 शीशपाल
एसओजी देहात टीम –
1- उ0नि0 मुकेश डिमरी (प्रभारी एसओजी )
2- का0 सोनी कुमार
3- का0 नवनीत नेगी
4- का0 मनोज कुमार