Demo

प्रेस नोट: थाना कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून, दिनांक 21/09/22

पटेलनगर क्षेत्र में बंद घर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया 24 घंटे में खुलासा, घटना को अंजाम देने वाले गाजियाबाद के गैंगस्टर सहित 03 अन्य शातिर अभियुक्तों को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गयी 07 लाख रूपये की ज्वैलरी बरामद।

दिनांक 19/09/22 को वादी आलोक भार्गव पुत्र बनवारी लाल निवासी ब्रह्म लोक कॉलोनी, सेवला खुर्द, कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून ने चौकी आईएसबीटी आकर सूचना दी कि दिनाँक 05/09/22 को उनके पिताजी का देहांत हो गया था, जिस कारण वह अपने मूल निवास ऋषिकेश में सपरिवार चले गए थे। दिनाँक 19/09/22 को वापस अपने ब्रह्मलोक वाले निवास पर आए तो देखा कि उनके मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा घर मे रखी सम्पूर्ण ज्वेलरी (2 कंगन, 2 हार, 3 अंगूठियां, 4 झुमके आदि) को चोरी कर लिया गया था। जिस पर कोतवाली पटेल नगर पर मु0अ0सं0 622/22 अंतर्गत धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया।
चोरी/नकबजनी कि उक्त घटना की गंभीरता के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा घटना के अनावरण तथा व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के निर्देशन तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर द्वारा प्रभारी चौकी आईएसबीटी के नेतृत्व में तत्काल उक्त घटना के खुलासे हेतु टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करते हुए मुखबिर तंत्र के माध्यम से उक्त व्यक्तियों के संबंध में लाभप्रद जानकारियां एकत्रित की गई। जिसके आधार पर दिनांक 20/09/22 को पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों को चंद्रबनी रोड, थाना पटेल नगर से मय चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1- आशीष कश्यप पुत्र सुनील कुमार निवासी मोहल्ला मौसमपुरी, थाना पिलखुवा, जनपद- हापुड़, उम्र 23 वर्ष।
2- रोहित तोमर पुत्र गोविंद निवासी रघुनाथपुर थाना हापुड़, जनपद- हापुड़, उम्र 21 वर्ष।
3- शाहरुख पुत्र याकूब निवासी मोहल्ला रेलवे रोड मंडी पिलखुवा, थाना पिलखुवा, जनपद- हापुड़, उम्र 22 वर्ष।
4- तरुण शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी मोहल्ला साकेत रोड पिलखुआ हापुड़, जनपद- हापुड़, उम्र 22 वर्ष।

पूछताछ का विवरण:- पूछताछ में अभियुक्त शाहरूख द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में अपने एक मित्र से मिलने पटेलनगर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में आया था। इस दौरान उसने कई मकानों की रैकी की थी, इसके पश्चात घटना से कुछ दिन पूर्व वह अपने एक साथी रोहित तोमर के साथ दोबारा देहरादून आया तथा उनके द्वारा सेवालांखुर्द क्षेत्र में एक बन्द मकान को चिन्हित किया गया था। घटना को अंजाम देने के लिये मेरे द्वारा अपने साथ अपने दो अन्य साथियों रोहित तोमर तथा तरूण शर्मा को शामिल कर लिया गया, रोहित पूर्व में गाजियाबाद के कविनगर थाने से लूट व चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है। दिनांक: 18-09-22 की रात्रि हमारे द्वारा योजना के मुताबिक चिन्हित किये गये घर में चोरी की घटना को अजांम दिया गया था। इसके पश्चात हम चारों देहरादून में ही एक एकांत स्थान पर छुप गये थे तथा आज वापस पिलखुवा भागने की फिराक में थे, पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त रोहित जिला गाजियाबाद का एक शातिर गैंगस्टर है, जो कविनगर थाने से चोरी व लूट के कई मामलों में जेल जा चुका है, अभियुक्त शाहरूख पिलखुवा में एक निजी संस्थान में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है, जो पूर्व मे थाना पिलखुवा से चोरी तथा नकबजनी की घटनाओं में जेल जा चुका है, अभियुक्त आशीष द्वारा बीटैक किया गया है और तरूण पिलखुवा में ही दिहाडी मजदूरी का कार्य करता हैं। अभियुक्तगण किसी घटना को अजांम देने से पूर्व उक्त स्थान की अच्छी तरह से रैकी कर लेते हैं तथा घटना को अंजाम देते समय घटना स्थल से पहले ही अपने वाहनों को खडा कर घटना स्थल तक पैदल जाते हैं। घटना को अजांम देने के उपरान्त पुलिस की सक्रियता कम होने तक किसी एकांत स्थान पर छुपे रहते हैं तथा इस दौरान चोरी किये गये माल का आपस में बंटवारा करके मौका लगते ही यहां से निकलकर अपने गंतव्य को निकल जाते हैं।

बरामदगी का विवरण:-

01- दो कंगन पीली धातु के,
02- तीन अंगूठियां पीली धातु,
03- दो हार पीली धातु,
04- चार झुमके कान के,
05- दो बड़े पेचकस
06- एक डिजाइन किया हुआ लोहे की रॉड (ताला/कब्जा/कुन्डा तोड़ने के लिए),
07- एक रिंच

आपराधिक इतिहास:-

01: अभियुक्त शाहरूख पुत्र याकूब

1- मुकदमा अपराध संख्या 622/22 धारा 380/457/411/34 भादवि थाना पटेल नगर, देहरादून
2- मुकदमा अपराध संख्या 25/21 धारा 457/380/ 511 आईपीसी थाना पिलखुवा जिला हापुड उत्तर प्रदेश
3- मुकदमा अपराध संख्या 422/22 धारा 380/457 थाना पिलखुवा जिला हापुड उत्तर प्रदेश

02: अभियुक्त रोहित तोमर पुत्र गोविंद
1- मु0अ0सं0: 938/16 धारा: 392/411 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
2- मु0अ0सं0: 1282/16 धारा: 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कविनगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
3- मु0अ0सं0: 1285/16 धारा: 411/414 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
4- मु0अ0सं0: 873/16 धारा: 379/411 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
5- मु0अ0सं0: 1277/16 धारा: 392/411 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
6- मु0अ0सं0: 1233/16 धारा: 392/411 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
7- मु0अ0सं0: 1443/16 धारा: 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कविनगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
8- मु0अ0सं0 622/22 धारा 380/457/411/34 भादवि थाना पटेल नगर देहरादून

03- अभियुक्त आशीष कश्यप पुत्र सुनील कुमार: –

1- मु0अ0सं0 622/22 धारा 380/457/411/34 भादवि थाना पटेल नगर देहरादून

04- तरुण शर्मा पुत्र अनिल शर्मा: –
1- मु0अ0सं0 622/22 धारा 380/457/411/34 भादवि थाना पटेल नगर, देहरादून

अभियुक्तगणों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

नोट :- अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा ₹ 5000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़े – ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को मिली बड़ी सफलता , 3 महिला सहित 1 पुरुष को धर दबोचा .

पुलिस टीम –

1- श्री सूर्य भूषण नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर जनपद देहरादून।
2- श्री मोहन सिह, व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर।
3- उप निरी0 लोकेंद्र बहुगुणा, प्रभारी चौकी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर।
4- उपनिरीक्षक बलवीर रावत, कोतवाली पटेलनगर।
5- कॉ0 संदीप, का0 सूरज राणा, का0 आबिद, का0 रवि शंकर, का0 मनोज, का0 रोशन, कोतवाली पटेलनगर
6- कां0 आशीष शमा, कां0 किरण कुमार, (एसओजी देहरादून)

Share.
Leave A Reply