Demo

बड़ी खबर मसूरी विंटर लाइन कॉर्निवाल आज 27 दिसंबर से शुरू हो रहा है। एसडीएम दीपक सैनी ने बताया कि कॉर्निवाल में स्टार नाइट के पहले दिन रात सात बजे पद्मश्री बसंती बिष्ट और रात आठ बजे लोक गायिका रेशमा शाह, रुहान भारद्वाज टाउन में अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी। रात आठ बजे गढ़वाल टैरिस में स्टार गेजिंग के कार्यक्रम होंगे।

यह भी पढ़े –*Mumbai: ‘मुंबई में 11 जगह बम रखे हैं, निर्मला सीतारमण और RBI गवर्नर इस्तीफा दें…’ RBI दफ्तर में आया धमकी भरा ईमेल*


बता दें की आज सुबह साढ़े आठ बजे इंटेक बर्ड वॉकिंग के साथ कार्निवाल के कार्यक्रम की शुरुआत की गई। लंढौर बाजार में हेरिटेज वॉक के बाद सर्वे मैदान से 12 बजे सांस्कृतिक शोभायात्रा लंढौर होते हुए मालरोड और लाइब्रेरी तक पहुंचेगी। लाइब्रेरी चौक पर आईटीबीपी, सीआरपीएफ के बैंड प्रस्तुति देंगे। फूड फेस्टिवल के लिए स्टॉल लगाए जा रहे हैं।

Share.
Leave A Reply