Demo

कल यानी 7 अगस्त 2024 को सभी सुहागिन महिलाओं ने हरियाली तीज का व्रत रखा सभी व्रती महिलाओं ने वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि और पति की लंबी उम्र की कामना करी| इस दौरान कुंवारी कन्याएं भी मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए ये व्रत करती हैं।

हरियाली तीज के पर्व को रंग-बिरंगे वस्त्र, मेहंदी, झूले और पारंपरिक गीतों के साथ मनाया जाता है। इस व्रत में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा का विधान है। मान्यताओं के अनुसार शिव-पार्वती के जोड़े की पूजा करने से पति-पत्नी के रिश्तों में मधुरता बनी रहती हैं। हरियाली तीज के खास अवसर पर व्रती महिलाएं अपनी बहन या सखी सहेली के साथ झूला भी झूलती हैं।

बता दें की देहरादून के सहस्त्रधारा तपोवन एन्क्लेव के शिव मंदिर में भी तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया |जिसमे सभी महिलाओं ने अपनी सारी चिंताएं छोड़कर आनंद के साथ नाच गाना किया |कार्यक्रम का समापन समोसे और घेवर का प्रसाद का वितरण कर किया गया |नाचते गाते सभी ने तस्वीरें भी खिंचाई और आनंद के साथ इस समारोह में प्रतिभाग किया |

Share.
Leave A Reply