Demo

देहरादून(Dehradun) से एक बड़ी खबर सामने आई है आज  फिर से  देहरादून (Dehradun)के आसमान में फाइटर जेट (fighter jet)आवाज गूंजी आपको बता दें कि तीन दिन पहले भी इसी तरह से फाइटर जेट (fighter jet) देहरादून (Dehradun)के आसमान में गरजते हुए दिखाई दिए थे।

यह भी पढ़े –खुशखबरी,: पेट्रोल की कीमत में होगी भारी गिरावट ,अब आ जाएगी 90 के दशक की याद ।

आपको बता दें कि ये फाइटर जेट (fighter jet) आखिरकार क्यों उड़ रहें हैं इसको लेकर अभी तक कोई भी पुस्टि नहीं हुई हैं क्यूंकि देहरादून (Dehradun) के आसपास एयरफोर्स (Air force) का कोई भी बेस नहीं हैं जहाँ इन जेट प्लेन की नॉर्मल एक्सरसाइज (normal exercise) होती दिखाई दे ऐसे में एकाएक देहरादून(Dehradun) गया आसमान के ऊपर जेट प्लेन की आवाजाही कई तरीके के सवाल खड़े करती है कि ऐसा आखिरकार हो क्या रहा हैं।

Share.
Leave A Reply