वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा आज दिनांक 3 अक्टूबर 2022 को संपूर्ण जनपद में थाना स्तर पर अलग अलग टीम बनाकर होटल रेस्टोरेंट सराय आदि की चेकिंग, तथा कोई भी अवैध गतिविधि पाए जाने पर विधि सम्मत कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी डालनवाला से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में थाना राजपुर क्षेत्र में तीन अलग-अलग टीम बना कर थाना क्षेत्र में स्थित समस्त होटल, रिसोर्ट,सराय, रेस्टोरेंट आदि की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान अवैध रूप से संचालित 01 हुक्का बार को बंद कराया गया, तथा बिना अनुमति के ग्राहकों को शराब परोस रहे एक होटल संचालक के विरुद्ध 60/68 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।