Demo

देहरादून के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट गुच्चू पानी में मंगलवार को एक युवक की हत्या हो गई। जी हाँ बता दें की युवक ई-रिक्शा चालक था। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि युवक सोमवार से लापता हुआ था।


आपको बता दें की युवक की पहचान मोहसिन निवासी मेंहुवाला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को तीन युवक मोहसिन की ई-रिक्शा बुक कर अपने साथ ले गए थे। मोहसिन की ई-रिक्शा गुच्चू पानी तिराहे पर खड़ी हुई थी। परिजन ही उसे ढूंढते हुए शव तक पहुंचे थे।

यह भी पढ़े -*विधानसभा का शीतकालीन सत्र हुआ शुरू,महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण  और 5440.43करोड़ का अनुपूरक बजट का विधेयक हुआ पेश*


मोहसिन के सिर पर चोट के निशान हैं। शव के आस-पास खाने पीने की चीजें भी पड़ी हुई थीं। शराब की बोतल भी वहीं पर रखी मिली। हत्या किसी पत्थर से वार कर की गई है। मोहसिन का शव भी झाड़ियों के पास पत्थरों में पड़ा मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share.
Leave A Reply