Demo

इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड के देहरादून से आ रही है। बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत वकील डीएस राणा की तरफ से की गई है। डीएस राणा ने तिरंगे पर दिए गए महेंद्र भट्ट के बयान के चलते देहरादून की धारा चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। बता दें कि महेंद्र भट्ट ने कहा था जिसके घर तिरंगा नहीं उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।


आपको बता दें कि पुलिस चौकी में दी गई तहरीर में बीएस राणा ने ऐसे बयानों को साजिश के तहत देने की बात कही है और साथ ही समाज व राष्ट्र को बांटने का भी आरोप लगाया है। साथ ही डीएस राणा ने अपनी तहरीर में महेंद्र भट्ट को किसी सरकार में संवैधानिक, विधिक एवं कानूनी रूप से पदासीन ना होने की बात कहते हुए देशभक्ति का पैमाना नापने वाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट कौन होते हैं की भी बात कही है।

Share.
Leave A Reply