Demo

मानसून शुरू होते ही डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है।ऐसे ही जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों के देखते हुए डीएम ने स्कूली बच्चों के लिए पूरी आस्तीन की शर्ट और फुल पैंट अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। कहा, प्रार्थना सभाओं में प्रतिदिन छात्र-छात्राओं को डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के उपाय बताए जाएं।


जी हाँ, गौरतलब है की देहरादून में अभी तक डेंगू के कुल 22 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से रोजाना मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। डीएम सोनिका ने नगर निगम को डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए प्रभावी तौर पर साफ-सफाई और फॉगिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। आशा, आंगनबाड़ी, नगर निगम की संयुक्त टीम बनाकर डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के साथ ही जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश जारी किए।


बता दें की कार्यदायी संस्थाओं से कहा गया, निर्माणाधीन स्थलों पर पानी न ठहरे, इसके प्रभावी उपाय करें। बाल विकास, पंचायतीराज और अन्य संबंधित विभागों को भी इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन ने कहा, बरसात का मौसम शुरू हो गया है। मच्छरों के चलते डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ने की आशंका है। बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी बरतने और जागरूक रहने को कहा गया है।


डेंगू से बचने के लिए इन खास बातों का रखे ध्यान :
कूलर, फ्रिज के पीछे की ट्रे, गमलों का पानी सप्ताह में दो बार साफ करें।


सभी पानी की टंकियां और पानी जमा करने वाली वस्तुओं को ढककर रखें।


घर में रखे गमलों के नीचे ट्रे न लगाएं और गमलों में पानी भरा न रहने दें।
टूटे पुराने बर्तन, बोतल, डिब्बे बेकार टायर आदि इधर-उधर न फेंकें।


सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छरों को मारने वाली मशीन का प्रयोग करें।


चिड़ियों और जानवरों के पानी पीने के बर्तनों को रोजाना साफ करें।

यह भी पढ़े –*Haridwar :शिव समा रहे मुझमें…..पर खूब झूमे कांवड़ यात्रियों के साथ हरिद्वारवासी, प्रशासन भी नहीं रहा पीछे, गायक हंसराज रघुवंशी ने बांधा समा*


दरअसल,देहरादून में शनिवार को डेंगू के तीन नए मरीज मिले हैं। इनमें एक अस्पताल में भर्ती है और दो का इलाज घर पर चल रहा है। सभी मरीजों की जांच निजी पैथोलॉजी में हुई है। एक मरीज करनपुर, दूसरा भोगपुर और तीसरा रेसकोर्स से है। इन तीनों क्षेत्रों को हाई रिस्क घोषित कर दिया गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम को धर्मपुर में डेंगू का लार्वा भी मिला था, जिसे नष्ट करा दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 95 मरीजों की एलाइजा जांच हुई थी। इनमें तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विभाग अब तक 1888 मरीजों की एलाइजा जांच कर चुका है।

Share.
Leave A Reply