Demo

बड़ी खबर देहरादून में आयकर विभाग की टीम ने आज बुधवार को उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉक्टर जितेंद्र जोशी के ठिकानों पर छापा मारा। टीम उनके घर और विवि में पहुंची। जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम अनुराग चौक के पास पर्ल हाइट नाम की बिल्डिंग के फ्लैट में गई है।

यह भी पढ़े –*Uttarakhand :शासन ने किया बड़ा फेरबदल,11आईएएस समेत 25अफसरों का हुआ तबादला*


वहीं टीम के साथ हरिद्वार पुलिस भी है। पास में ही चांसलर का भी मकान है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक टीम चांसलर के घर भी है। हालांकि, स्थानीय अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से बच रहे है।

Share.
Leave A Reply