Demo

जैसा की आप सभी जानते हैं माता के नवरात्रों को पूरा देश धूमधाम से मनाता है और नवरात्रों के इन नौ दिनों में भक्तिमय होकर सभी अपने अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि की मनोकामना को पूर्ण करने की प्रार्थना माता से करते हैं।

इन दिनों हर तरफ माता का गुंजन गूंज रही है ऐसे में डांडिया न हो तो नवरात्रें निरस से लगते हैं।जो हमारी संस्कृति को दर्शाता है जहां पर एक डांडिया दूसरे डांडिया से मिलकर बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत करती है।ऐसा ही एक मनमोहक हर्षोल्लास से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन सहस्त्रधारा तपोवन एनक्लेव के शिव मंदिर परिसर में किया गया।

बता दें कि यहां प्रतिवर्ष डांडिया का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने अपनी पूरी भागीदारी की और कार्यक्रम का हिस्सा बन आनंदित होकर डांडिया किया।कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6 बजे हुई जिसका समापन रात्री 11.30 बजे हुआ।जिसमें बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।

Share.
Leave A Reply