Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पूर्व में महिला सम्बन्धी अपराधों की विवेचनाओं को निर्धारित समयावधि में गुण दोष के आधार पर निस्तारित किये जाने के आदेश दिये गये हैं।
यह भी पढ़े- अब इन अस्पतालों में लोगो को नहीं मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ.
साथ ही आपको बता दे की उक्त क्रम में थाना सहसपुर में महिला सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग की विवेचना में म0उ0नि0ना0पु0 Akshu Rani द्वारा लापरवाही बरतने एवं उच्चाधिकारीगणों के आदेशों की अवहेलना किये जाने के आरोप में Senior superintendent of police जनपद देहरादून द्वारा उक्त महिला उप निरीक्षक ना0पु0 को तत्काल् प्रभाव से निलम्बित किया गया।