देहरादून से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि आज प्रदेश की Sports एवं Youth Welfare Minister Rekha Arya रायपुर स्थित Maharana Pratap Sports College पहुंची जहां उन्होंने आगामी 29 december को होने जा रहे State Level Sports Mahakumbh की तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया। बता दे की Sports Minister ने अधिकारियों के साथ मिलकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। साथ ही वही Minister Rekha Arya ने सभी अधिकारियों को होने जा रहे State Level Sports Mahakumbh की सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि इस आयोजन में Chief Minister Pushkar Singh Dhami, Legislators, खिलाड़ी सहित कई लोग उपस्थित रहेंगे ऐसे में आयोजन में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।
साथ ही आपको बता दे की इस अवसर पर Sports director एवं Youth Welfare Jitendra Sonkar, Joint Director Sports Dharmendra Bhatt, Joint Director Ajay Agarwal, Deputy Director Shakti Singh, Principal Mamgain सहित अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।