Dehradun से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Shree Devbhoomi College के 02 छात्र अवैध ड्रग स्मैक(illegal drug smack) व चरस(hashish) के साथ हुए गिरफ्तार.
साथ ही वही जिसके बाद पुलिस Deputy Inspector General/Senior Superintendent of Police Dehradun द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु दिए गए आदेशों के क्रम में Thana Premnagar Police Team द्वारा नंदा की चौकी पर तेज गति से आते हुए 02 सवारों को चैकिंग हेतु रोका, जिनके कब्जे से तलाशी में Narcotic hashish व Smack बरामद हुयी। जिसके बाद अभियुक्तों को धारा 8/20 NDPS Act व धारा 8/21 NDPS Act में गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किये गये। वही, जिसके बाद अभियुक्तों को आज Honorable Court के समक्ष पेश किया गया।
अभियुक्तों के नाम
1-संदीप पाठक पुत्र पाण देव पाठक निवासी ग्राम झोपा पो0 पिपका सल्ट अल्मोडा उम्र-20 वर्ष।
2-गौतम मिश्रा पुत्र प्रेम किशोर निवासी ग्राम धौरा भाता थाना तनार जिला रायगढ छत्तीसगढ उम्र-19 वर्ष।
बरामदगी माल
30 ग्राम चरस
03 ग्राम स्मैक।
KTM UK07DT2735