Demo

Dehradun News- देहरादून में हिंदूवादी संगठन (Hinduist organization) से जुड़े लोगों ने रिहायसी इमारतों (Residential Buildings) में चल रहे अवैध मस्जिदें (Mosques) और मदरसों (Madrassas) को सील करने की मांग की. बता दे की National Conference के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट डालकर Dehradun में माहौल को गरमा दिया उन्होंने दावा किया कि Uttarakhand की राजधानी Dehradun में लोगों को अपने घरों में इबादत करने की अनुमति नहीं है। फिर भी हमारे नेता कहते हैं कि भारत धार्मिक भेदभाव से मुक्त है। हालांकि, उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) यही नहीं रुके। बाकायदा उन्होंने एक दक्षिणपंथी समूह (Right Wing Group) के विरोध प्रदर्शन का जिक्र किया। वहीं, दूसरी ओर दक्षिणपंथी संगठनों (Right Wing Organizations) ने Dehradun में अवैध रूप से संचालित मस्जिदें (Mosques) और मदरसों (Madrassas) को सील करने की मांग उठा दी है।

जिसकी डोर अब प्रशासन के हाथों में है कि वह मामले को कैसे डील करता है। कहां जा रहा है कि Hindu Jagran Manch ने आरोप लगाया कि एक आवासीय कॉलोनी के दो घरों को एक मस्जिदें (Mosques) में बदल दिया गया है। दरअसल, Additional District Magistrate Shiv Kumar Baranwal की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Dehradun में एक गृहस्वामी ने फ्लैट की छत 4-5 फुट ऊंची कर दी, दो फ्लै बीच की दीवार हटा दी और इसे मस्जिद – मदरसा (Masjid – Madrasa) के रूप इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।

वही, Right-wing group Hindu Jagran Manch (HJM) ने कहा कि Dehradun की District Magistrate Sonika ने फ्लैट को सील करने का आदेश दिया था, लेकिन MDDA (Mussoorie Dehradun Development Authority) के Secretary Mohan Singh Barnia ने घर के मालिक को आवास को उसके मूल स्वरूप में लाने के लिए एक हफ्ते की मोहलत दे दी है। साथ ही वही Hindu Jagran Manch की उत्तराखंड इकाई (Uttarakhand Unit) के Chairman Krishna Bora ने कहा कि मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए सजा के तौर पर आवंटियों का 99 साल का पट्टा रद्द कर दिया जाना चाहिए।

इसके साथ ही साथ Hindu Jagran Manch की उत्तराखंड इकाई (Uttarakhand Unit) के Chairman Krishna Bora ने फ्लैट मालिक को एक हफ्ते का समय देकर उसे बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने MDDA Secretary Barnia को निलंबित करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा- Dehradun की DM Sonika ने मामले की जांच ADM से कराई, जिसमें आरोप सही पाए गए। उन्होंने संबंधित फ्लैट को सील करने का आदेश दिया, लेकिन वही MDDA Secretary ने इसकी अनुमति नहीं दी। जिसके बाद Hindu Jagran Manch और Devbhoomi Defense Forum दोनों ने सचिवालय के बाहर MDDA Secretary का पुतला फूंका और प्रदर्शन किया।

Share.
Leave A Reply