Demo

Dehradun राजधानी से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की Dehradun में दर्जनों निवेशकों व उद्योगपतियों के ठिकानों पर Income tax के छापे पड़े। बता दे कि Delhi से सुबह-सुबह आईं Income tax officers की कई टीमों के पहुंचते ही हड़कंप मच गया।

बता दे कि गुरुवार सुबह Dehradun के Nashville Road में एक के बाद एक Income tax department की कई गाड़ियां पहुंची। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों के पहुंचने से आसपास भीड़ जुट लग गई। साथ ही वही कई Investors व Industrialists के घर छापा पड़ा है। इनमें से अभी एमजे रेजिडेंसी के मालिक के घर पर छापा पड़ने की खबर सामने आई है।

Share.
Leave A Reply