राजपुर रोड में खाली प्लॉट में लगी आग कई मकान और गाड़ियां जद में आने से बचे… की समझदारी और फायर डिपार्टमेंट की तत्परता से आग में पाया काबू. गर्मी बढ़ने के साथ आग लगने के मामले भी बढ़ने लगे हैं. ऐसा मामला राजपुर रोड से सामने आया है जहां एक खाली प्लॉट में किसी ने वहां पड़े कूड़े में आग लगा दी और हवा चलने से आग चारों ओर फैल गई.
जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. खुद आग बुझाने की कोशिश करी लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके उसी प्लॉट में 2 गाड़ियां भी खड़ी थी जिन्हें लोगों ने तुरंत वहां से हटा लिया और आसपास कई मकान भी थे जो चपेट में आ सकते थे.
आग बढ़ती देख लोगों ने फायर डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी फायर ब्रिगेड को आने में थोड़ी देर लगी पर फायर ब्रिगेड ने समय रहते ही आग पर काबू पा लिया.