Demo

15सितम्बर से 2अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में भी सामाजिक कार्य विभाग(MSW)द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें एनसीसी (NCC )और एनएसएस(NSS )के छात्रों ने प्रतिभाग किया।सामाजिक कार्य विभाग के छात्रों ने अन्य छात्रों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक किया ।

यह भी पढ़े –*Uttarakhand :आर्थिक हालातों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा -जो विकास का मॉडल केंद्र ने दिखाया वो खोखला साबित हुआ*

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजय खंडूडी समेत मनबीर सिंह नेगी (डिपार्टमेंट ऑफ़ मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क ), कंचन जोशी (डीन स्टूडेंट वेलफेयर ), दीपक सोम (एनएसएस कोर्डिनेटर ), सुनील किस्टवाल(डिपार्टमेंट ऑफ़ हिस्ट्री ), अमरदीप चौहान (डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स स्टडीज़ ),मनोज जगुरी (डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स स्टडीज़ ) मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply