सेलाकुई के रामसावाला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि यहां आज सेलाकुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैंचीवाला रामासावाला गांव में ग्रामीणों और खनन के एक स्क्रीनिंग प्लांट पर खनन का कार्य कर रहे लोगों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो गया वहीं, अवैध खनन की भी शिकायत बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विवाद इतना बड़ गया की खनन कारोबारीयों ने धड़ाधड हवाई फाइरिंग कर दी जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया
बता दें कि इसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने स्क्रीनिंग प्लांट पर पहुंचकर गोली चलाने वालो को घेर लिया। जहां जमकर मारपीट भी हुई अफरातफरी के बीच एक व्यक्ति के हाथ में पिस्तौल देखी जा रही है। वहीं, ग्रामीणों की भारी संख्या में मौके पर पहुंचने पर किसी तरह से पिस्तौल धारी लोग मौके से जान बचाकर भागे। बता दें कि ग्रामीणों ने 100 नंबर 112 नंबर पर घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस भी सकते में आ गयी ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी व सख्त कार्यवाही की मांग पुलिस से की है।
आपको बता दें कि मारपीट में ग्रामीण घायल भी हुए हैं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस कार्यवाई नहीं कर रही है वहीं पुलिस मामले में जांच पड़ताल करने की बात कह रही है लेकिन पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया पुलिस लेनदेन का विवाद बता रही है। बता दें कि ग्रामीणों के मुताबिक आरोपित प्रभावशाली हैं जिसके चलते कार्यवाई नहीं हो रही है