दिनांक 24-03-2022 को शिकायत कर्ता श्रीमती आशा महंत निवासी 199/I इंजीनियरिंग एनक्लेव जीएमएस रोड थाना वसंत विहार देहरादून ने थाना बसंत बिहार पर आकर एक तहरीर बाबत दिनांक 22.03.2022 की सुबह लगभग समय 8:15 बजे ०२ लडके जो काले रंग की स्कूटी पर सवार थे ने अचानक से मेरे गले में पहनी सोने की चैन छीन कर भाग जाने के संबंध मे दी गई I इस पर शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर अविलंब अभियोग पंजीकृत करते हुए सूचना उच्चाधिकारीगण को दी गई। चैन लूट की घटना का यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल निर्देश निर्गत किए गए श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के प्रवेक्षण मे थानाध्यक्ष बसंत बिहार तथा एसओजी नगर प्रभारी देहरादून द्वारा चैन झपटामार की गिरफ्तारी हेतु तत्काल संयुक्त रुप से पुलिस टीम का गठन करते हुए निर्देश दिए गए I संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अपने अथक प्रयासों से आस पास के सीसीटीवी कैमरो से एवम पीडिता द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर तलाश करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 27-03-22 को संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कन्हैया चौक से शिकायतकर्ता की लूटी गई सोने की चैन व घटना में प्रयुक्त की गई स्कूटी सहित एक अभियुक्त अमन यादव पुत्र कपिल यादव निवासी रौतेला की दुकान ऋषि विहार थाना वसंत विहार देहरादून को गिरफ्तार कर शिकायतकर्ता की चैन लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया I अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
नाम व पता अभियुक्त
———————————————
अमन यादव पुत्र कपिल यादव निवासी रौतेला की दुकान ऋषि विहार थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 24 वर्ष
वांछित अभियुक्त
———————————
नईम उर्फ झटका पुत्र अली हुसैन निवासी इंदिरा नगर थाना वसंत विहार जनपद देहरादून
यह भी पढ़े –बड़ी खबर: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को लेकर महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने कही बड़ी बात।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि गलत संगत एवं नशे के आदी होने के कारण अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारे पास पैसे नहीं थे तो मैंने व मेरे दोस्त नईम उर्फ झटका ने मिलकर राह चलते अकेली महिलाओं के गले में पहनी चैन को छीनकर भागने की योजना बनाई I जिसमें दिनांक 22-03-22 को मैंने व मेरे दोस्त ने इंजीनियरिंग एनक्लेव में पार्क के पास घूम रही महिला के गले से चेन छीनकर उसको धक्का देकर स्कूटी पर बैठ कर भाग गए I तथा बाद में मैंने तथा मेरे दोस्त नईम ने चैन को आधा-आधा तोड़कर आपस में बांट लिया I तथा फिर नईम कहां चला गया मुझे पता नहीं है I इस चैन को बेचकर मैं अपनी स्मैक पीने की लत को पूरा करना चाह रहा था कि आप ने पकड़ लिया I
बरामद माल का विवरण
———————————————-
1- पीली धातु की टूटी हुई आधी चैन
2- घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा 3G नंबर UK07BV4318
पुलिस टीम थाना बसंत बिहार
——————————————-
नरेश सिंह राठौड़ थानाध्यक्ष बसंत विहार
उ०नि० विकसित पवार चौकी प्रभारी इंदिरा नगर
उ०नि० प्रवीण सैनी
काo 203 ना०पु० जितेंद्र कुमार
का०741 ना०पु० गौरव चौधरी
काo 1061 ना०पु० अनुज कुमार
काo 538 ना०पु० विमल
पुलिस टीम एसओजी नगर देहरादून
———————————————–
निरीक्षक केo आरo पांडे
उ०नि० शैंकी कुमार
काo अमित
काo ललित
काo दीपक
काo आशीष