डोईवालाः सियाचिन में ग्लेशियर की चपेट में आने से डोईवाला के भानियावाला का एक जवान शहीद हो गया है. जवान के शहीद होने की सूचना से क्षेत्र में मातम का माहौल है. शहीद हवलदार जगेंद्र सिंह डोईवाला के भानियावाला के रहने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक, कान्हर वाला के पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सियाचिन में ग्लेशियर की चपेट में आने से भानियावाला के थानो रोड के कान्हर वाला में रहने वाले 35 वर्षीय हवलदार जगेंद्र सिंह शहीद हो गए हैं.
यह भी पढ़े – शिवरात्रि के लिए नीलकंठ पहुंचने लगे हैं शिवभक्त, खिले व्यापारियों के चेहरे
पूर्व प्रधान ने बताया कि शहीद जगेंद्र सिंह चौहान 325 लाइट एडी बटालियन में हवलदार थे. सोमवार की रात को उनके शहीद होने की सूचना परिजनों को मिली. सूचना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. हवलदार जगेंद्र सिंह की 4 साल पहले शादी हुई थी.
शहीद जगेंद्र सिंह चौहान के परिवार में उनकी पत्नी किरण चौहान, माता विमला देवी, दो भाई अजबेंद्र चौहान और मनमोहन चौहान है. शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार को भानियावाला पहुंचेगा.